#Bahadurgarh #Fire #ShoesFactory
Bahadurgarh Industrial Area स्थित Shoes बनाने वाली एक Factory में Saturday को भीषण Fire लग गई। आगजनी के वक्त फैक्ट्री में काफी लोग काम कर रहे थे, जिससे भगदड़ मच गई, जिसमें 2 कर्मचारी घायल हुए है। आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आगजनी में कंपनी में रखा कच्चा माल राख हो गया। दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी।